Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने की मानदेय निर्धारित किए जाने की मांग

क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने की मानदेय निर्धारित किए जाने की मांग

मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
टूंडला, जन सामना संवाददाता। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मानदेय निर्धारित किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाने की भी मांग की। गुरूवार सुबह ब्लाक क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य तहसील परिसर पर एकजुट हुए। जहां तहसीलदार राम अवतार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा कि ब्लाक क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यो के प्रस्तावों में सभी बीडीसी सदस्यों को बुलाया जाना चाहिए। वहीं क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यो की जानकारी उन्हें देनी चाहिए। क्षेत्र पंचायत सदस्य क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए प्रयासरत रहते हैं। इसके बाद भी उनका मानदेय निर्धारित नहीं किया गया है। ऐसे में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कम से कम पांच हजार रूपए मानदेय निर्धारित किया जाना चाहिए। ऐसा करने से क्षेत्र पंचायत सदस्य आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगे और विकास कार्यो में अधिक रूचि ले सकेंगे। ज्ञापन देने वालों में वीरेन्द्र कुमार, विनीत कुमार, रेशमपाल, प्रदीप कुमार, राजवीर, सुंदर सिंह, सुभाष चन्द्र, हरीशचन्द्र, मुन्नी देवी, रनवीर सिंह, रामजीलाल, सुखराम, प्रेमचन्द्र, बाबूलाल, राकेश कुमार, उमाशंकर, प्रमोद कुमार, डालचन्द्र, सोनकली, रहीश, दिलीप कुमार, शिवशंकर, रनवीर सिंह, मैंबर सिंह आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।